
संवाददाता दैनिक किरनः UPSSSC में जल्द ही विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म निकाले जाएंगे। युवाओं को योगी सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में भर्तियों का पिटारा खुलेगा। अब लेखपाल के पदों पर भर्ती सहित विभिन्न विभागों की भर्ती में तेजी आएगी। दरअसल, आयोग को अब पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो सदस्य मिल गए हैं। अभी तक कार्यवाहक अध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, परीक्षा नियंत्रक और दो सदस्यों के भरोसे आयोग चल रहा है।


