
दैनिक किरनः यूपी में लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। बीजेपी ने संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों और महानगरों के अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है। अन्नू गुप्ता को इटावा, हरीश गंगवार को रामपुर, हरीशचंद्र रावत को ललितपुर, विकास चौहान को बुलंदशहर, निर्भय पांडेय को मथुरा, ओम प्रकाश राय को गाजीपुर, आकाश पाल को मुरादाबाद और ममता राजपूत को मैनपुरी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।


