
दैनिक किरनः औरैया (यूपी) में सपा सांसद देवेश शाक्य के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा में खुलेआम नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, कॉलेज में नकल रोकने पर छात्रों व कॉलेज कर्मचारी द्वारा एसडीएम गरिमा से अभद्रता व धक्का-मुक्की की गई। मामले में सांसद और कॉलेज की प्रिंसिपल समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।


