
दैनिक किरनः UP में 8 IPS अफसरों का तबादला हो गया है। IPS के. एजिलरसन को UP112 का IG बनाया गया है। मनोज कुमार सोनकर को वाराणसी अनुभाग का डीआईजी PAC, शगुन गौतम को SP एपीटीसी सीतापुर, राजेश कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर वाराणसी, देव रंजन वर्मा को DIG रूल्स एंड मैनुअल्स लखनऊ, आशीष श्रीवास्तव को DCP लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, अपर्णा गुप्ता को एसपी PHQ और सूरज राय को सेनानायक छठी वाहिनी PAC मेरठ की जिम्मेदारी मिली है।