
दैनिक किरनः UP बोर्ड परीक्षा कल यानी 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में कुल 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 306 अति संवेदनशील जबकि 692 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील की कैटेगरी में रखा गया है। सभी केंद्रों पर हेल्थ एंड काउंसिलिंग की सुविधा रहेगी। नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी होगी।