
दैनिक किरनः कानपुर के गोविंदनगर थाने के मालखाने से लाखों रुपए की चोरी हो गई। थाने के मालखाने से 41.30 लाख रुपए का माल गायब हो गया। जिसमें 38.78 लाख से ज्यादा का कैश और 2,52,280 रुपए के जेवरात व मोबाइल शामिल हैं। इसके साथ ही थाने में दर्ज गंभीर धाराओं में मुकदमों की फाइलें भी गायब कर दी गईं। इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने दारोगा दिनेश चंद्र तिवारी (तत्कालीन मुहर्रिर) पर FIR दर्ज कराई है।