
दैनिक किरनः यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में जनवरी-फरवरी के महीने में हो सकते हैं। विधानसभा 2027 के पहले पंचायत चुनाव सेमीफाइनल की तरह होगा। यूपी में कुल 57 हजार 691 ग्राम पंचायत, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायत हैं। प्रदेश में पिछली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल-मई, 2021 में हुए थे। ये चुनाव ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत (BDC) और जिला पंचायत (जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष) स्तर पर होते हैं।