
दैनिक किरनः UP सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के सभी 75 जिलों में सिविल डिफेंस व्यवस्था लागू की जाएगी। इस संबंध में राज्यपाल कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी हो गया है। साल 1962 के बाद यह पहली बार है कि जब सभी जिलों में सिविल डिफेंस का गठन किया जा रहा है। अभी तक यह व्यवस्था राज्य के सिर्फ 26 जिलों तक सीमित थी।