
दैनिक किरनः एटा (यूपी) में 10वीं बोर्ड की गणित परीक्षा का प्रश्नपत्र शनिवार को वॉट्सऐप ग्रुप पर कथित तौर पर लीक हो गया जिसको लेकर केस दर्ज हुआ है। चौधरी बीएल इंटर कॉलेज केंद्र की व्यवस्थापक अंजू ने इसे एक आधिकारिक ग्रुप में शेयर किया था। बकौल रिपोर्ट्स, व्यवस्थापक का मोबाइल ज़ब्त हो गया है। पेपर ग्रुप पर 15 मिनट तक था।