
दैनिक किरनः बागपत के सरूरपुरकलां गांव ने कमाल कर दिया है। दरअसल, इस गांव से 36 युवाओं ने यूपी पुलिस की परीक्षा एक साथ पास की है। इसमें 12 लड़कियां भी शामिल हैं जो पुलिस की वर्दी पहनेंगी। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश ने बिना किसी कोचिंग में दाखिल लिए यह परीक्षा पास की है। यहां के युवक-युवतियों ने खुद के प्रयास से यह मुकाम हासिल की है।