
संवाददाता दैनिक किरनः प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8वीं तक की क्लास ऑनलाइन संचालित का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, प्रयागराज जिले में नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 25 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे। ये व्यवस्था सभी बोर्ड के सरकारी, निजी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त अंग्रेजी व हिंदी मीडियम स्कूलों में लागू होगी।


