
दैनिक किरनः योगी सरकार लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों का वाहन भत्ता बढ़ाने जा रही है। राजस्व परिषद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। जल्द ही शासनादेश जारी हो सकता है। लेखपालों को ₹1500 और राजस्व निरीक्षकों को ₹2000 दिए जाने का विचार है। प्रदेश में मौजूदा समय 30873 लेखपाल और 4281 राजस्व निरीक्षक काम कर रहे हैं।