
संवाददाता दैनिक किरनः योगी सरकार ने PRD जवानों को लेकर बड़ा तोहफा दिया है। CM ने एलान किया है कि PRD जवानों को अब 500 रुपए प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता मिलेगा। 2019 में हमारी ही सरकार ने इनका प्रतिदिन का मानदेय 250 से बढ़ाकर 375 रुपए प्रतिदिन किया था। 2022 में इस राशि को बढ़ाकर 395 रुपए किया गया। 1948 में PRD का गठन हुआ था। इसका काम शांति, सुरक्षा व्यवस्था, विकास और जन जागरूकता के कामों में योगदान देना और सहयोग करना था।


