
दैनिक किरनः ग्रामीण विकास विभाग ने PM आवास योजना का लाभ देने के लिए गाइडलाइन में बदलाव किया है। नई गाइडलाइन के अनुसार, यदि परिवार का मुखिया प्रतिमाह ₹15 हजार कमाता है और उसके पास बाइक है, तब भी उसे आवास मिलेगा। वहीं किसी परिवार को अब तक पीएम आवास योजना का लाभनहीं मिल पाया है और वे अपनी पसंद का मकान बनवाना चाह रहे हैं, तो इसका विकल्प भी दिया गया है।


