
होटल बुकिंग सुविधा देने वाली टॉप कंपनी ‘OYO’ ने अपने नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक, अब ‘OYO’ होटल में चेक-इन करते समय कपल्स को वैध दस्तावेज जैसे- पहचान पत्र, शादी का कार्ड, कपल्स के रिश्ते का प्रमाण देना होगा। ये नियम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग पर लागू होगा। फिलहाल, कंपनी ने ये नियम सिर्फ मेरठ (UP) में लागू किया है।


