
दैनिक किरनः दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने भारत के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत की असली नींव भारतीय गेंदबाजों ने रखी, जिन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुँचाया।


