
संवाददाता दैनिक किरनः प्रयागराज महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह इंटरनेट पर वायरल हैं। इस बीच कुछ लोगों ने दावा किया है कि महाकुंभ के वायरल IIT बाबा अभय सिंह असल में जासूसी के आरोप में दोषी पूर्व ब्रह्मोस इंजीनियर हैं, जो भागकर महाकुंभ पहुंचे हैं। हालांकि फैक्ट चेक में यह खबर फर्जी निकली। फैक्ट चेक में निशांत अग्रवाल दूसरा कोई व्यक्ति है, जबकि अभय सिंह IIT बाबा ही हैं।


