
संवाददाता दैनिक किरनः IIT कानपुर के लिए वर्ष 2024 बेहद खास रहा है। कानपुर IIT ने 2024 में 152 IPR (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) दाखिल किए हैं। ये IPR रिसर्च और नवाचार में काफी उपयोगी साबित हुए हैं। 152 IPR में 124 पेटेंट फाइल, 10 डिजाइन पंजीकरण, 2 कॉपीराइट और 6 ट्रेडमार्क के आवेदन हैं। ये सभी IPR कई प्रकार की नई तकनीकियों और शोध पर आधारित हैं। बता दें कि IIT कानपुर की तरफ से अब तक 1200 IPR दाखिल किए जा चुके हैं।


