
दैनिक किरनः अब ATM से नकद निकासी पर अधिक शुल्क देना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मुफ्त 5 लेनदेन की सीमा पार करने पर लगने वाले शुल्क और ATM इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने सुझाव दिया है कि 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद प्रति लेनदेन शुल्क को 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये किया जाए। साथ ही, ATM इंटरचेंज फीस को 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये करने की भी सिफारिश की गई है।


