
दैनिक किरनः प्रयागराज के मियां का पुरा, मुहीउद्दीनपुर स्थित प्रतापपुर पेट्रोल पंप के सामने बुधवार देर रात चोरी की घटना घटित हुई। चोर ने प्रदीप कुमार यादव की दुकान की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और दुकान से नकदी व सामान पार कर ले गया।
वारदात के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।


