
दैनिक किरनः PET परीक्षा को लेकर सरकार ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं। लखीमपुर और गोरखपुर के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। परिवहन निगम 11 हजार बसें चलाएगा, आवश्यकता पर अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध होंगी। बस स्टैंड पर पानी और बैठने की व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर सुरक्षा के लिए RPSF जवानों की टुकड़ी तैनात होगी। परीक्षा 6-7 सितंबर को 48 जिलों में होगी।


