
दैनिक किरनः आज शिक्षक दिवस है। इस दिन को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र और दोस्त उनसे मिलने पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि उनका जन्मदिन मनाने की इजाजत दें। तब उन्होंने कहा मेरे जन्मदिन को अलग-अलग मनाने की जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण होगा। तब से ये दिन मनाया जाता है।
छात्रों ने रंगोली बनाकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलिआज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है, जिसे देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुरादाबाद के छात्रों ने रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रंग-बिरंगी रंगोली में डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर को खूबसूरती से उकेरा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।


