
दैनिक किरनः बंन्दीपट्टी स्थित लाली बिंद की इलेक्ट्रिक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते पूरा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

👉 राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


