
दैनिक किरनः दिनांक 31 अगस्त 2025 को कैम्प कार्यालय मियाँ का पूरा में मासिक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र के किसानों एवं मज़दूरों से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। मुख्य रूप से खाद की क़िल्लत, नहरों में पानी की कमी तथा अधिकारियों द्वारा किसानों व मज़दूरों का उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दों को सामने रखा गया। इन विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ और उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में यह भी निश्चय किया गया कि किसानों और मज़दूरों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे तथा प्रशासन को अवगत कराया जाएगा ताकि जनता को राहत मिल सके।
बैठक का समापन “जय जवान, जय किसान” के उद्घोष के साथ किया गया।


