
दैनिक किरनः लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे 3 दिवसीय महाकुंभरोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं ने सरकार के विज्ञापनों को झूठा बताया है। युवाओं का आरोप है कि सरकार ने विदेशी कंपनियों के आने का दावा किया था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यहां सबसे हाई पैकेज एडको कंपनी ने दिया, जो महज 58000 प्रति माह है। MNCs के न आने से लाखों युवाओं की विदेशों में जॉब की उम्मीद टूट गई है।


