दैनिक किरनः सोरांव थाना क्षेत्र के (मलकिया) गौरा मोड़ पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। करीब 8 बजे पीछे से आ रहे कंटेनर ने एक प्लैटिना बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 18 वर्षीय दीपक विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मामा राजू विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मऊआइमा निवासी दीपक अपने मामा राजू के साथ शांतिपुर में काम करने गए थे। काम खत्म कर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गौरा मोड़ पहुंचे, कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू छिटककर धान के खेत में जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही सोरांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल राजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में शामिल कंटेनर को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


