यूपी में BJP विधायकों का परफॉर्मेंस सर्वे, कमजोर प्रदर्शन करने वालों की टिकट पर संकट

दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अपने विधायकों के कार्यकाल का मूल्यांकन करने के लिए व्यापक परफॉर्मेंस सर्वे कराने का निर्णय लिया है।

सूत्रों के अनुसार, इस सर्वे में विधायकों के कामकाज, क्षेत्र में उनकी सक्रियता, जनता के बीच पकड़, छवि और संगठन से तालमेल जैसे कई अहम पहलुओं का बारीकी से आंकलन किया जाएगा। जिन विधायकों की परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं मिलेगी, उनकी अगली बार टिकट कटने की पूरी संभावना है।

पार्टी इस सर्वे में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों और संगठन द्वारा तैयार रिपोर्टों को भी महत्वपूर्ण आधार बनाएगी। माना जा रहा है कि इससे न केवल संगठनात्मक मजबूती बढ़ेगी बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति भी मजबूत होगी।

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि जनता की नब्ज़ और संगठन की रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तय होगी। ऐसे में यह सर्वे कई विधायकों के लिए करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top