
दैनिक किरनः भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। इस फैसले के बाद होम लोन की ऊपरी ब्याज दर 8.45% से बढ़कर 8.70% हो गई है। हालांकि निचली सीमा यानी 7.50% को नहीं बदला गया है। इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर मिल सकती है।


