
दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज प्रदेशभर के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर रहेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षक अपने-अपने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालयों पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराएंगे।
हड़ताल के बाद शिक्षक प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीआईओएस व संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 31 सूत्री ज्ञापन भेजा जाएगा। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, ऑनलाइन स्थानांतरण की बजाय ऑफलाइन प्रक्रिया लागू करने सहित कई मांगें शामिल हैं।
शिक्षक संघ का कहना है कि लंबे समय से उनकी जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है। आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान शिक्षकों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया जाएगा। संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाते, तब तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।


