दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी 1 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकेंगे। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय संस्थागत और व्यक्तिगत दोनों ही परीक्षार्थियों के लिए राहतकारी होगा। बोर्ड का कहना है कि यह कदम उन अभ्यर्थियों के हित में उठाया गया है, जो निर्धारित समय पर शुल्क जमा नहीं कर पाए थे।


