दैनिक किरन
दिनांक: 04 अगस्त 2025
स्थान: प्रयागराज
आज प्रयागराज जनपद के करछना तहसील के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित कटका डेरा गांव का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनका हालचाल जाना गया तथा उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई।

प्रभावित क्षेत्रों में सूखा राशन एवं मवेशियों के लिए चारे की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही बाढ़ चौकियों के माध्यम से जलस्तर की सतत निगरानी रखने, ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ज़रूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने एवं राहत शिविरों में ठहराने की समुचित तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर यह स्पष्ट किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावितजनों की सुरक्षा, राहत और पुनर्वास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार और प्रशासन आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, और हर आवश्यक कदम उठाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क है।
[एस.पी./संवाददाता दैनिक किरन]


