
दैनिक किरनः अयोध्या के भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है। अब तक इस मंदिर के निर्माण में 1621 करोड़ खर्च हो चुके हैं। मंदिर का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मंदिर निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त 2020 को PM नरेंद्र मोदी ने की थी। पिछले 4.5 सालों में मंदिर निर्माण पर करीब 1200 करोड़ व अन्य योजनाओं पर 400 करोड़ से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। मंदिर परिसर में अभी दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार का निर्माण चल रहा है।