
संवाददाता दैनिक किरनः अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में एयर इंडिया के विमान में सवार सभी 242 में 241 यात्रियों की मौत हो गई है। ऐसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी के निधन की भी बात सामने आ रही है। इस विमान में 169 भारतीय, 53, ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार था। विमान में 12 सदस्यीय क्रू भी सवार था। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।
क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान का एक यात्री ज़िंदा मिला
242 लोगों को ले जा रहे एअर इंडिया के विमान के अहमदाबाद में क्रैश होने के बाद शहर के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा है, “पुलिस को सीट 11A पर सवार एक यात्री ज़िंदा मिला है।” मलिक ने बताया, “ज़िंदा मिले व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है। हम मृतकों की संख्या को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते।”

