
दैनिक किरनः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ताज़ा डेटा के मुताबिक, पंजाब के बठिंडा में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 47.6°C दर्ज किया गया जो देश में सर्वाधिक रहा। वहीं, गंगानगर (राजस्थान) में 47.4°C, कोटा (राजस्थान) में 46.3°C, सिरसा (हरियाणा) में 46.2°C और रोहतक (हरियाणा) व नौगांव (मध्य प्रदेश) में 46.1°C-46.1°C तापमान दर्ज हुआ।