मऊ उपचुनाव 2025: निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान-

दैनिक किरनः मऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जो भी निर्णय लेगी, निषाद पार्टी उसका समर्थन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन की प्राथमिकता जीत है, न कि सीट।

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि वे एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है, जबकि सहयोगी दल छोटे भाई की तरह हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बीजेपी न केवल निषाद पार्टी को सीट देगी, बल्कि उसकी समस्याओं का समाधान भी करेगी।

उन्होंने मऊ उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा। साथ ही उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सलाह देते हुए कहा कि सीट को लेकर ‘जिद’ करने की आवश्यकता नहीं है।

राजभर के मऊ सीट पर दावा जताने पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. संजय निषाद ने उदाहरण देते हुए कहा कि मंझवा और कटेहरी सीटें पहले निषाद पार्टी के पास थीं, लेकिन बीजेपी ने उन पर उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की — उस जीत में निषाद पार्टी की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

डॉ. निषाद ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को भी बीजेपी के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजभर की आरक्षण से जुड़ी समस्याओं का समाधान केवल बीजेपी ही कर सकती है।

इस बयान से यह स्पष्ट है कि एनडीए के भीतर मऊ उपचुनाव को लेकर सीट साझा करने की रणनीति पर चर्चा जारी है, लेकिन संजय निषाद ने गठबंधन धर्म निभाने और एकता बनाए रखने पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top