
दैनिक किरनः बुलंदशहर (यूपी) में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के ज़िला मंत्री सचिन प्रधान का नाम सरिया चोर गिरोह के सरगना के रूप में सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, सचिन जेल में बंद गैंगस्टर रवि काना के इशारे पर चोरी को अंजाम देता। बकौल पुलिस, बीते दिनों 4 लोगों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का सरिया बरामद किया गया व सचिन फरार है।