
दैनिक किरनः बहराइच में इस बार सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाला गाजी मियां मेला नहीं लगेगा। जिला प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी। पहलगाम पर आतंकी हमले को देखते हुए कानून व्यवस्था सख्त है। मेले में पांच लाख से अधिक लोग आते हैं। ऐसी दशा में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई। दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित यह मेला पिछले 500 वर्षों से लग रहा था।