यूपी में 15 IPS का ट्रांसफर, 7 जिलों के बदले SP

दैनिक किरनः योगी सरकार ने 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 2 DIG और 13 SP रैंक के अफसर शामिल हैं। झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात के SP बदले गए हैं। झांसी SSP सुधा सिंह को DIG रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है। वे 1 जनवरी को प्रमोट हुई थीं। सीतापुर के SP चक्रेश मिश्रा को हटा दिया गया है। दो दिन पहले भी 2 IPS और 24 DSP रैंक के अफसरों का ट्रांसफर हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top