
दैनिक किरनः प्रतापगढ़ में एक युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चलाने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। बताया जाता है कि युवती मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काम करती थी। जिसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।


