
दैनिक किरनः संभल में BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की 10 मार्च को जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते सपा नेता और जुनावई के ब्लॉक प्रमुख रवि यादव व उनके पिता महेश ने गुलफाम की हत्या कराई थी। इसके लिए उन्होंने 5 लाख की सुपारी दी थी। SP कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि इस केस में महेश यादव, रवि यादव, मुकेश यादव, विकास यादव, रामनिवास उर्फ नारद व सुधीर को गिरफ्तार किया गया है।


