
दैनिक किरनः यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हो चुकी है। अब कापियों के चेक करने की तैयारी है। मूल्यांकन कार्य 261 केंद्रों पर 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होंगे। मूल्यांकन कार्य वायस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरों की निगरानी में कराए जाएंगे और परीक्षक के मोबाइल ले जाने पर मनाही होगी। केंद्र पर मूल्यांकन अवधि में चार सशस्त्र पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे।


