
दैनिक किरनः संगम नगरी प्रयागराज में होली की शुरुआत अनूठी हथौड़ा बारात के साथ हो चुकी है। मस्ती में सराबोर इस अनूठी बारात में हथौड़े को दूल्हा बनाया जाता है। बाराती के तौर पर सिर पर लाल पगड़ी बांधे सैकड़ों होलियारों की टोली ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की धुन पर झूमती-नाचती शामिल होती है। इस अनूठी बारात को देखने के लिए शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।


