
दैनिक किरनः 7 मार्च को हुई UP बोर्ड की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 1 लाख 93 हजार 847 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। कल पहली पाली में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर था। जिसमे 26,11,426 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और 12वीं में 45,212 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पहली पाली में 1,93,847 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स का अंग्रेजी का पेपर था।


