
दैनिक किरनः महाकुंभ के रास्ते में पड़ने वाले ढाबा संचालकों ने खाने के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे यात्रियों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है। होटल मालिकों ने खाने के दाम दोगुने कर दिए हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि इटावा जनपद की सीमा पार करते ही औरैया से लेकर प्रयागराज तक बने ढाबे और होटल खाने के नाम पर लूट मचा रहे हैं। एक रोटी की कीमत ₹40-50 तक वसूली जा रही है। 4 लोगों के खाने का बिल ₹2000 हजार बन रहा है।


