
दैनिक किरनः यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सोमवार को आयोजित फिजिकल टेस्ट में 4451 अभ्यर्थी पास हो गए हैं। प्रदेश में 12 जगहों पर हुई परीक्षा के पहले चरण में 6000 में से सिर्फ 5676 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। फिजिकल टेस्ट में 1225 अभ्यर्थी फेल गए। अब दूसरे चरण के लिए एडमिट जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


