
संवाददाता दैनिक किरनः यूपी बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर और बाहर ट्रांसफर प्रक्रिया एक महीने बीतने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो पाई है। 10 जनवरी को शिक्षकों का डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है कि शासनादेश आने के बाद शिक्षकों का डेटा अपडेट करने की प्रोसेस को पूरा कर लिया गया है। जिलों से जानकारी मांगी गई है। जल्द ही ट्रांसफर शुरू हो जाएगा।