
संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में बड़ी कार्रवाई की है। किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया है। इसके साथ ही ममता को महामंडलेश्वर बनाने वाले लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ये कार्रवाई की है। अब नए सिरे से अखाड़े का पुनर्गठन होगा। इससे पहले ममता को महामंडलेश्वर बनाने पर कई संत आपत्ति जता चुके थे।


