
संवाददाता दैनिक किरनः चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने देश में लगातार हो रहे पेपर लीक के मामलों को लेकर कहा ‘इस प्रकार के कृत्य अनगिनत छात्रों के सपनों और आकांक्षाओं को तोड़ते हैं। ऐसी घटनाएं सार्वजनिक शिक्षा के अधिकार और नौकरी प्राप्ति की क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। ऐसे भ्रष्टाचार के प्रत्येक उदाहरण से जनता का विश्वास घटता है। समन्वित प्रयास ही भ्रष्टाचार से निपटने में सफलता दिला सकते हैं।’


