
संवाददाता दैनिक किरनः केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक में यह एलान किया गया। बता दें, 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद संभावना है कि केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹18,000 से बढ़ाकर लगभग ₹34,560 किया जा सकता है। इसका मतलब है कि न्यूनतम वेतन में लगभग 92% की बढ़ोतरी हो सकती है। इसी तरह, पेंशनभोगियों के लिए न्यूनतम पेंशन भी बढ़कर ₹17,280 हो सकती है।


