
संवाददाता दैनिक किरनः सैफ अली खान पर हमला होने के बाद बांद्रा पुलिस उनके घर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ की। हमले के वक्त मौके पर मौजूद मेड से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इसके साथ ही पुलिस ने घर से 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई है। साथ ही पुलिस घर और आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है। हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 7 टीमें गठित की हैं।


